रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शिखर धवन की बैटिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शिखर धवन लंबे समय से खेल रहे हैं लेकिन वो काफी धीमी बैटिंग करते हैं।
आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 49 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली।
शिखर धवन को थोड़ा तेज खेलना चाहिए था - आकाश चोपड़ा
शिखर धवन ने इस मुकाबले में 37 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए और आकाश चोपड़ा ने उनकी धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
पंजाब की टीम को पहले बैटिंग करने के लिए कहा गया लेकिन वो आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पाए। जॉनी बेयरेस्टो अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन आउट हो गए। शिखर धवन ने देर तक बैटिंग की लेकिन काफी स्लो खेला। जिस तरह की परिस्थिति थी, उस हिसाब से उनकी पारी धीमी थी। इसके बाद कई सारे बल्लेबाजों को स्टार्ट तो मिला लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। सैम करन को थोड़ा नीचे भेजा गया। वो ऊपर तभी बैटिंग के लिए आएंगे, जब शिखर धवन आउट हो जाएंगे क्योंकि पंजाब की टीम लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन चाहती है। जितेश शर्मा भी अच्छे दिख रहे थे लेकिन मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने शॉर्ट बॉल का प्रयोग काफी अच्छी तरह से किया।