आईपीएल में इस बार धाकड़ प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बयान दिया है। शिखर धवन का कहना है कि रोहित शर्मा पर क्वालीफायर मैच में दबाव रहेगा। शिखर धवन का मानना है कि रोहित शर्मा ने पिछले कुछ समय से मुकाबले नहीं खेले हैं इसलिए उन पर प्रेशर रहेगा। मुंबई इंडियंस को आईपीएल के क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरना है।
शिखर धवन का कहना है कि बेशक, रोहित बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन मैच नहीं खेलने के बाद, आप कभी नहीं जानते कि क्या वह अच्छे टच में हैं। उन्होंने अच्छी तरह से रिकवर किया होगा और उन्हें मेरी शुभकामनाएं। एक विरोधी के रूप में हमें यह देखना होगा कि क्या वह अगर वह आत्मविश्वास से लबरेज है या नहीं। निश्चित रूप से जब कोई खिलाड़ी चोटिल होकर लौटता है तो दबाव होगा और हम इसका फायदा उठाने वाले हैं। ''
शिखर धवन तगड़ी फॉर्म में हैं
इस आईपीएल में शिखर धवन ने एक अलग ही रंग और मिजाज दिखाया है। उन्होंने लगातार दो शतक इस आईपीएल में जड़े, तो दो बार जीरो रन भी बनाये। वह 500 से ज्यादा रन इस आईपीएल में बना चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को टूर्नामेंट में काफी आगे लेकर जाने की पूरी कोशिश में हैं।
जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ योजना को लेकर शिखर धवन ने कहा कि "मैं अपने आप को तरोताजा रखते हुए आराम कर रहा हूं। मैंने उन्हें काफी बार देखा है और उनके वीडियो को फिर से देखा है। मेरी योजना पहले से ही मैं जानता हूँ।
मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स पर इस आईपीएल में भारी रही है। मुंबई इंडियंस ने दोनों लीग मुकाबलों में दिल्ली की टीम को हराया है। ऐसे में इस बार भी दिल्ली के लिए क्वालीफायर मुकाबला आसान नहीं रहेगा।