शिखर धवन ने पहले वनडे में भारत की हार का कारण बताया

New Zealand v India - 1st ODI
New Zealand v India - 1st ODI match

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया बड़ा स्कोर करने के बाद भी पराजित हो गई। भारतीय टीम को कीवी टीम ने 7 विकेट के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इस हार के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सुधार करने की जरूरत बताई।

Ad

शिखर धवन ने कहा कि हमें कुल स्कोर देखकर अच्छा लगा। पहले 10-15 ओवर की गेंद ने काफी कुछ किया। यह दूसरे मैदानों से थोड़ा अलग है। उसी के अनुसार योजना बनानी होगी। आज हमने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदबाजी की और लैथम ने वहां हम पर आक्रमण किया। यहीं से उन्होंने हमसे गेम छीन लिया, खासकर 40वें ओवर में। यहीं से गति बदल गई। यहां खेलने में वाकई मजा आता है।

New Zealand v India - 1st ODI
New Zealand v India - 1st ODI

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि अगर हम जीत जाते तो मुझे खुशी होती लेकिन यह गेम का एक हिस्सा है। सभी युवा लड़के हैं और उनको बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। गेंदबाजी पक्ष और क्षेत्ररक्षण पक्ष में सुधार करने की आवश्यकता है। हमें अपनी योजनाओं को और अधिक समझदारी से लागू करने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजों को उनकी ताकत के पक्ष पर न खेलने दें।

गौरतलब है कि पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 306 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कीवी टीम के लिए टॉम लैथम ने नाबाद शतक जमाते हुए 145 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने भी 94 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications