शिखर धवन के हंसते चेहरे के पीछे छिपा गम, वीडियो में किया पुराने दिनों को याद; रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

शिखर धवन
शिखर धवन औऱ रोहित शर्मा की तस्वीर (photo credit:shikhardofficial,x.com/ vishal.)

Shikhar Dhawan Remembers Old Days: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद वह सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि स्टार ओपनर शिखर धवन को 2022 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि वह आईपीएल में लगातार एक्शन में नजर आए हैं। पूरे देश में रविवार 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे की काफी चर्चा थी। इसी कड़ी में फ्रेंडशिप डे के मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन को भी अपने पार्टनर की याद सताने लगी

Ad

ओपंनिग पार्टनर की आई याद

शिखर धवन अक्सर हंसते रहते हैं, कभी किसी चीज का दुख बयां नहीं करते हैं। लेकिन अक्सर कहते हैं कि ज्यादा हंसने वाले के चेहरे के पीछे गम छिपा होता है। यही हाल कुछ धवन का है जो अपने बेटे से दूर हैं, पत्नी से अलग हो चुके हैं और टीम इंडिया से भी लंबे समय से बाहर हैं। अब इस नए इंटरव्यू में उनको फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा की याद सताने लगी। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान शिखर धवन ने अपनी और रोहित शर्मा की दोस्ती के बारे में बताया। गौरतलब है कि तकरीबन एक दशक तक इस जोड़ी ने विरोधियों के छक्के छुड़ाए थे। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोनों का अहम योगदान था, जिसमें भारत चैंपियन बना था।

शिखर को आई पुरानी याद

बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, 'मैंने और रोहित शर्मा ने करीब साथ 8-10 साल तक एक साथ ओपनिंग की है, जिसकी वजह से मैं उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करता हूंं। जब शिखर धवन से रोहित शर्मा के साथ बिताए हुए यादगार पल के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मै पिच पर एक गाना गाता था 'पुत्त जट्टां दे बुलाओंदे बकरे। यह गाना रोहित को बहुत अच्छा लगता था। मुझे गाता देख रोहित भी वही गाना गुनगुनाने लगते थे। यह एक ऐसा पल है जो अक्सर दोहराया जाता था। उसे उस गाने की कुछ लाइन याद आती रहती थीं, जिन्हें वह गाता था और फिर हंसता था।

Ad

2022 में खेला था आखिरी मैच

शिखर धवन घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग लगातार खेल रहे हैं। मगर भारत के लिए उनका आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में था। उसके बाद से धवन को टीम में जगह नहीं मिली है। शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में एक दौर में शानदार प्रदर्शन किया था। कई मौकों पर वह टीम इंडिया के कप्तान भी रहे लेकिन आज यह दौर है कि टीम सेलेक्शन के वक्त उनके नाम पर विचार तक नहीं होता है। क्रिकेट की दुनिया के लिए कहावत सही है कि जब तक आपका बल्ला चलता है तब तक ही ठाठ हैं, उसके बाद....!!

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications