पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाया, स्टार खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

पंजाब के टीम प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है
पंजाब के टीम प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है

अगले आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स में बदलाव जारी हैं। इस बीच कप्तान बदलने की खबर सामने आई है। मयंक अग्रवाल को हटाते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पंजाब किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है। ऐसे में अग्रवाल को रिटेन या रिलीज करने की तरफ भी सभी की नज़रें रहेंगी।

पिछले सीज़न में धवन के प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए यह विचार काफी समय से फ्रेंचाइजी में चल रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे प्रतियोगिता के बीच कोचिंग स्टाफ के भारत आने की उम्मीद है। ऐसे में यह निर्णय लिया जाएगा कि मयंक अग्रवाल को रिलीज किया जाए या रिटेन किया जाए।

नीलामी के लिए जारी किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जमा करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है। दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में नीलामी होनी है। साल की शुरुआत में एक बड़ा ऑक्शन देखने को मिला था। इस बार छोटा ऑक्शन होगा जिसमें कुछ खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

राष्ट्रीय टीम में धवन का कद सफेद गेंद क्रिकेट में लगातार बढ़ रहा है। पंजाब में भी बदलाव का एक बड़ा कारण यह है। धवन को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का वनडे कप्तान बनाया गया है। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी कप्तानी कर चुके हैं।

मैनेजमेंट यह भी चाहता है कि टीम में धवन और जॉनी बेयरस्टो को ओपन करना चाहिए। मयंक अग्रवाल भी ओपनर हैं लेकिन कप्तान रहते हुए उनको इस पोजीशन से नहीं हटाया जा सकता है। इस वजह से टीम में बदलाव को अहमियत दी गई। मयंक पिछले साल फ्रेंचाइजी के दो रिटेंशन में से एक थे और यह 14 करोड़ रुपये में उनको रखा गया था। भारत के सलामी बल्लेबाज ने 12 पारियों में 16.33 की औसत से 196 रन बनाए। इसके विपरीत बेयरस्टो ने 11 मैचों में 23 की औसत से 253 रन बनाए थे। धवन टीम के सर्वोच्च स्कोरर थे।

Quick Links