श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बताया है कि तीसरे वनडे के दौरान 5 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका क्यों दिया गया। शिखर धवन ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी थी और इसीलिए लंबे समय से बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी था।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में कुल मिलाकर 6 बदलाव किए गए और 5 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया। विकेटकीपर संजू सैमसन, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया और राहुल चाहर को अपना पहला वनडे खेलने का मौका मिला।
टॉस जीतकर शिखर धवन ने बताया कि हमने इस मैच में छह बदलाव किये हैं, जिसमें 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है इसलिए इन सभी को श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया।
शिखर धवन ने 5 खिलाड़ियों के डेब्यू का कारण बताया
शिखर धवन ने मैच के बाद इन खिलाड़ियों के डेब्यू को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मुझे काफी खुशी हो रही है कि इन खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया क्योंकि हर कोई काफी लंबे समय से क्वांरटीन में था। हम सीरीज पहले ही जीत चुके थे और इसीलिए हमारे पास मौका था कि इन खिलाड़ियों का डेब्यू करवा सकें।"
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि एक साथ इतने सारे बदलाव करना सही नहीं था और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा "अगर आप अपनी टीम में छह बदलाव करते हैं तो ये सही नहीं है। ऐसा लगा कि तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को हल्के में ले लिया। टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी थी और शायद यही वजह है कि उन्होंने इस मैच को ज्यादा महत्व नहीं दिया।"
भारतीय टीम में एक साथ 5 खिलाड़ियों के डेब्यू पर सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं आईं।