शिखर धवन का नई लीग में दिखेगा जलवा, हुई बड़ी घोषणा; जानिए किस टीम का बने हिस्सा

Legends League Cricket 2024 - Source: Getty
Legends League Cricket 2024 - Source: Getty

Shikhar Dhawan set to feature in inaugural season of Nepal Premier League: पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे, फिर उन्होंने इसी साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। धवन ने कहा था कि अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है और उन्होंने उनकी जगह लेने वाले शुभमन गिल की काफी तारीफ भी की थी। धवन ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया, इसी वजह से वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आए थे। हालांकि, टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद उनके फैंस के मन में सवाल था कि अब शिखर कब मैदान में वापस नजर आएंगे। अब इस चीज को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है और शिखर हमें नेपाल प्रीमियर लीग के उद्धघाटन सीजन में खेलते नजर आएंगे।

Ad

नेपाल प्रीमियर लीग में कार्नली याक्स का हिस्सा बने शिखर धवन

शिखर धवन को नेपाल प्रीमियर लीग के उद्धघाटन सीजन के लिए चुना गया है। उनको साइन किए जाने की घोषणा करते हुए कार्नली याक्स ने खास ट्वीट किया और लिखा,

"हमारे जाटजी का कार्नली याक्स में गब्बर का स्वागत! अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और बेजोड़ दबदबे के लिए जाने जाने वाले शिखर धवन एनपीएल खेलने के लिए कार्नली याक्स के साथ शामिल हो गए हैं। आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और एक सही मायने में गेम-चेंजर-कुछ अविस्मरणीय एक्शन के लिए तैयार हो जाइए!"
Ad

बता दें कि शिखर धवन को भले ही पिछले कुछ समय के प्रदर्शन के आधार पर उतना खतरनाक ना माना जाता हो लेकिन यह खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट का बादशाह है। धवन टी20 क्रिकेट में 18 वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अगर हम आईपीएल की बात करें तो वह विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम आईपीएल में 6769 रन दर्ज हैं, जिसमें दो शतक और 51 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

कब होगी नेपाल प्रीमियर लीग की शुरुआत?

नेपाल प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें नजर आने वाली हैं और टूर्नामेंट की शुरुआत 30 नवंबर से होगी, जबकि समापन 21 दिसंबर को होगा। हालांकि, अभी तक पूरे टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है, सिर्फ वेन्यू (त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड) की पुष्टि हुई है। यह निश्चित नहीं है कि सभी मैच कीर्तिपुर में होंगे या नहीं और क्या क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अन्य वेन्यू की घोषणा करेगा। एनपीएल में जेम्स नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग जैसे अन्य विदेशी सितारे भी शामिल होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications