Shikhar Dhawan and Shopie Shine funny video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। शिखर धवन को पिछले कुछ समय से लगातार विदेशी हसीना सोफी शाइन के साथ देखा जा रहा है, कभी एयरपोर्ट पर तो कभी रेस्टोरेंट में। हालांकि इशारों- इशारों में शिखर धवन यह तो बता चुके हैं कि वह दोबारा प्यार में हैं लेकिन किससे, इस बात का खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है। फैंस शिखर धवन के इस बयान को सोफी शाइन से जोड़कर देख रहे हैं। फैंस का मानना है कि शिखर धवन का इशारा सोफी शाइन की ओर ही था, बस वह सार्वजनिक रुप से बताने से कतरा रहे हैं। इसी बीच सोफी शाइन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शिखर धवन से इमोशनल होकर कहती हैं कि उन्हें धवन से दूर नहीं जाना है, लेकिन धवन सोफी की बात का जवाब प्यार से नहीं बल्कि अजीब तरह से देते हैं। आपको दिखाते हैं वीडियो।सोफी शाइन ने इमोशनल होकर शिखर धवन से दूर ना जाने की करी जिद्दशनिवार शाम शिखर धवन ने सोफी शाइन को टैग करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोफी शाइन एकदम इमोशनल तरह से शिखर धवन से अपने दिल का हाल बयां करती हुईं नजर आती हैं। सोफी शाइन शिखर धवन से कहती हैं कि मुझे घर नहीं जाना है, इस पर धवन कहते हैं क्यों घर क्यों नहीं जाना है। इस पर सोफी शाइन रुआंसी होकर कहती हैं क्योंकि मुझे आपके पास रहना है। सोफी शाइन के इस बात का जवाब देते हुए शिखर धवन फनी अंदाज में कहते हैं कि क्यों घर पर काम कराती होगी मां, यह सुन सोफी शाइन हसंने लगती हैं। शिखर धवन और सोफी शाइन का यह वीडियो फनी वीडियो है, दोनों आपस में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं जब से शिखर धवन का नाम सोफी शाइन के साथ जुड़ा है, फैंस इस बात से बेहद खुश हैं और चाहते हैं कि धवन, सोफी शाइन से शादी कर दोबारा अपना घर बसा लें।