Fan funny comment Shikhar Dhawan instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धवन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का ध्यान भी बखूबी अपनी तरफ करते रहते हैं, फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर रिएक्ट कर उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। धवन पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। आयशा मुखर्जी से अलग होने के बाद, धवन का नाम सोफी शाइन के साथ जोड़ा जा रहा है।
फैंस भी इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें दोबारा प्यार हुआ, लेकिन शिखर धवन ने अभी तक सार्वजनिक रुप से अपने और सोफी शाइन के रिश्ते के बारे में नहीं बताया है। हालांकि गौर करने वाली बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से लगातार शिखर धवन और सोफी शाइन के साथ नजर आ रहे हैं, जिससे यह तो क्लियर है कि दोनों अच्छे दोस्त हैं। इन सबके बीच शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने खास चीज का जिक्र करते हुए उनके मजे लिए।
फैन ने शिखर धवन की नई तस्वीर पर कमेंट कर लिए मजे
मंगलवार शाम शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शिखर धवन बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में नोटबुक में कुछ लिखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने कैप्शन में हार्ट इमोजी संग लिखा, 'लिखे जो खत तुझे।'
फैंस शिखर धवन की इस पोस्ट को सोफी शाइन से जोड़ कर देख सकते हैं, जिसकी वजह से इस पोस्ट पर अधिकतर कमेंट को सोफी शाइन को लेकर ही है। इन सब के बीच एक फैन ने शिखर धवन की हेयरस्टाइल के मजे लेते हुए लिखा कि आपका हेयरफॉल का चांस ही नहीं है, आप बढ़ने ही नहीं देते हो तो कैसे होगा हेयरफॉल। वहीं एक अन्य फैन ने खत वाली बात पर मजे लेते हुए लिखा कि सर कुछ लिखा भी था या फिर फोटो क्लिक कराई है।
