Fastest 5 hundred ICC ODI Tournaments: आईसीसी टूर्नामेंट खेलना किसी भी खिलाड़ी का बड़ा सपना होता है। हमने कई खिलाड़ियों को देखा है, जो सालों तक अपनी टीम के लिए खेलते रहे लेकिन कभी कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल पाए। आईसीसी ट्रॉफी अपनी टीम को जिताने के लिए सभी खिलाड़ी अपना पूरा दमखम लगा देते हैं और उनका प्रयास रहता है कि किसी तरह अपनी टीम को विजेता बना दें। ऐसी ही कोशिश में न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र भी हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बेहतरीन शतक बनाया।
रचिन ने बेहतरीन पारी खेली और 101 गेंदों में 108 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का भी आया। रचिन का यह ICC वनडे टूर्नामेंट में पांचवां शतक रहा और वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाए हैं।
4. सौरव गांगुली - 20 पारियां
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दादा कप्तान के तौर पर जितने बेहतरीन लीडर थे, उतने ही शानदार बल्लेबाज भी थे और उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। गांगुली ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 5 शतक के लिए 20 पारियों का सहारा लिया था।
3. हर्शल गिब्स - 20 पारियां
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शल गिब्स का नाम विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था। गिब्स को भी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में काफी सफलता मिली और उन्होंने भी सौरव गांगुली की तरह सिर्फ 20 पारियों में ही 5 शतक जड़ दिए।
2. शिखर धवन - 15 पारियां
भारत के लिए ICC टूर्नामेंट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से खास पहचान बनाने वाले शिखर धवन अब संन्यास ले चुके हैं लेकिन वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अभी भी उनके रिकॉर्ड की बात होती है। गब्बर ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 5 शतक के लिए सिर्फ 15 पारियां ली थी और अभी तक ऐसा करने वाले सबसे तेज थे लेकिन अब उनका रिकॉर्ड टूट गया है।
1. रचिन रवींद्र - 13 पारियां
न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट हंड्रेड साल 2023 के वर्ल्ड कप में लगाया था और इसके बाद से वह अलग ही लय में दिखे हैं। रचिन ने अभी तक अपने करियर के सारे वनडे शतक आईसीसी के किसी ना किसी टूर्नामेंट में ही लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते ही रचिन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे तेज 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सिर्फ 13 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया।