Yuvraj Singh Reacts On Rachin Ravindra Century : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। कीवी टीम के लिए मुकाबले में युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने काफी जबरदस्त पारी खेली और शतक लगाया। उनके इस शतक को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी इस बेहतरीन फॉर्म का पूरा फायदा उठाया। रचिन ने 101 गेंद पर 108 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 13 चौके और 1 छक्का अपनी पारी में लगाया। रचिन विल यंग के साथ ओपन करने के लिए उतरे थे। हालांकि यंग के आउट के बाद उन्होंने केन विलियमसन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम काफी बेहतर पोजिशन में आ गई।
रचिन रवींद्र के शतक पर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया
दरअसल रचिन रवींद्र का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है। वो एक्स पर नहीं हैं। इसी वजह से युवराज सिंह ने उन्हें एक्स पर अपना अकाउंट बनाने की सलाह दी है। रचिन रवींद्र की सेंचुरी के बाद युवराज सिंह ने कहा,
रचिन रवींद्र आपने काफी जबरदस्त खेला। देखने में काफी अच्छा लेगा। आपकी तकनी और कंपोजर काफी शानदार था। प्लीज आप एक्स हैंडल पर अपना अकाउंट बना लीजिए, ताकि अगर बार जब शतक बनाएं, तब हम आपको मुबारकबाद दे सकें।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्हें 19 हजार के आंकड़े को पूरा करने के लिए सिर्फ 27 रनों की दरकार थी, जो इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आसानी के साथ पूरे कर लिए। विलियमसन ने अपने इंटरनेशनल करियर के 370वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान एक और खास उपलब्धि भी अपने नाम की। अब वह न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।