न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज से पहले जमकर तैयारी में लगे हैं शिखर धवन, शेयर की खास वीडियो 

शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है
शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है

भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का सफर खत्म हो गया है। उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। वहीं भारत अब इसके बाद अब न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगा। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है।

दौरे की शुरुआत 18 नवंबर से टी20 सीरीज के साथ होगी। इसके बाद दूसरा मैच 20 नवंबर को और तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। बता दें कि इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस वजह से टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया संभालेंगे। वहीं वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे।

वनडे सीरीज से पहले धवन अपने आप को लय में वापस लाने में लगे हुए हैं और उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्हें बल्लेबाजी और फील्डिंग का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

अपने लक्ष्यों को ऊंचा निर्धारित करें और जब तक आप वहां नहीं पहुंच जाते तब तक न रुकें!

पिछले कुछ समय से शिखर धवन को लगातार कप्तानी का मौका मिला है और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है। हालिया समय में उनकी कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज को उन्हीं के घरे में हराते हुए वनडे सीरीज अपने नाम की थी। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने 2-1 से गब्बर की अगुवाई में सीरीज अपने नाम की थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

Quick Links

App download animated image Get the free App now