टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अभी हाल ही में अपने साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ खास मुलाकात की जो कि अभी चोट से उबर रहे हैं। धवन ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।धवन ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें बुमराह उनके साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों किसी गंभीर विषय पर चर्चा कर रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,जसप्रीत बुमराह के साथ चर्चा का समय। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर बात धवन की बात करें तो वो उन्हें आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान खेलते हुए देखा गया था। दूसरी ओर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच सितम्बर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में जसप्रीत बुमराह का नहीं हुआ चयनभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना है। बुमराह पिछले वर्ष सितम्बर से पीठ की चोट से परेशान हैं। इस चोट की वजह से पहले उन्होंने एशिया कप मिस किया और बाद में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए। हालाँकि, बुमराह इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से टीम में वापसी करने के लिए तैयार थे, लेकिन पहले वनडे से पूर्व वह फिर समस्या में नजर आये। इस वजह से बुमराह को सीरीज से बाहर कर दिया गया था। गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बुमराह ने एनसीए में नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। अगर बुमराह को कोई परेशानी नहीं होती तो सीरीज के बाकी दो मैचों में उनके खेलने की संभावना बढ़ जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में खेले जाने वाले मैच से होगी।