Shikhar Dhawan breaks silence on second marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट के मैदान पर खूब धमाल मचाया, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी फैंस उनसे खेलने की जिद्द करते रहते हैं। शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के सफल क्रिकेटर्स में से एक हैं, शिखर धवन ने क्रिकेट में खूब नाम कमाया, लेकिन शादीशुदा लाइफ में शिखर धवन हार गए,। उन्होंने दो बच्चों की मां और तलाकशुदा महिला आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई। अब उनका नाम सोफी शाइन के साथ जोड़ा जा रहा है।
आपको बता दें कि अपनी शादीशुदा लाइफ में उनको मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, आखिर में शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो ही गया। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का एक बेटा भी है, जो कि तलाक के बाद अपनी मां के साथ ही रहता है। अक्सर गब्बर अपने बेटे को याद करते और उसके लिए पोस्ट शेयर करते हुए भी दिखते हैं। वहीं शिखर धवन ने तलाक के दो साल बाद शादी के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा शादी को लेकर।
शिखर धवन ने तलाक के बाद शादी पर तोड़ी चुप्पी
टाइम्स नाउ समिट 2025 के दौरान शिखर धवन से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में पूछा गया, इस दौरान एंकर ने शिखर धवन ने पूछा कि क्या आपको फिर से प्यार हुआ है, इस पर शिखर धवन ने जवाब देते हुए कहा कि ‘बिल्कुल, मैं आगे बढ़ गया हूं, मैं बदकिस्मत नहीं था, लेकिन मेरी पसंद अनुभवहीनता के कारण थी। यह अनुभव मेरे लिए बहुत काम आएगा। यह मेरे लिए एक सीखने का क्षण था, उसमें कुछ अच्छे पल थे और कुछ बुरे पल। मैं इसके लिए आभारी हूं।
शिखर धवन आगे कहते हैं कि ‘मैं हमेशा प्यार में रहता हूं,’ इसके बाद धवन से पूछा गया कि जब वो प्यार में हैं तो उनकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है। गब्बर ने अपने प्यार के बारे में बताया लेकिन उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘क्या मैं आपको सब कुछ यहां बता दूं? मैं बाउंसरों को बहुत अच्छी तरह से चकमा दे सकता हूं।’ समझदारों को इशारा ही काफी होता है। कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है। जब मैं चाहूंगा तब शादी करूंगा, अभी कोई शादी की तारीख नहीं है। मैं खुश हूं और शांतिपूर्ण लाइफ जी रहा हूं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शिखर धवन का नाम, विदेशी हसीना सोफी शाइन के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक पार्टी के अलावा स्टेडियम में भी दोनों को एकसाथ स्पॉट किया जा चुका है।