आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जिसका आगाज 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होना है। कई खिलाड़ी आगामी सीजन की तैयारी के लिए अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं। भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी 17वें सीजन के लिए अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखने को मिली।
बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2024 में एक बार फिर पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था। धवन के ही कन्धों पर फ्रेंचाइजी ने कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।
शनिवार को धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इन तस्वीरों में वह बल्लेबाजी का अभ्यास करने के लिए नेट्स में उतरे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
आईपीएल का फीवर हवा में है, नेट्स का समय।
गौरतलब हो कि आईपीएल के आगाज से पहले धवन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया है। वो डीवाई पाटिल टी20 कप में डीवाई पाटिल ब्लू टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टूर्नामेंट में धवन अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। शुक्रवार को आरबीआई के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में उन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाये थे, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने टीम को 9 विकेट से आसान जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया।
आईपीएल के 17वें सीजन में पंजाब की टीम अपने अभियान का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी, जो 23 मार्च को मोहाली में खेला जायेगा। इसके बाद पहले फेज में पंजाब अपने बाकी तीन मैच क्रमश: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (25 मार्च), लखनऊ सुपर जायंट्स (30 मार्च) और गुजरात टाइटंस (4 अप्रैल) के विरुद्ध खेलेगी।