शिखर धवन ने सुनाई संघर्ष की कहानी, चाय पिलाकर और रोलर चलाकर गुजारे थे करियर के शुरुआती दिन

New Zealand v India - 3rd ODI - Source: Getty
New Zealand v India - 3rd ODI - Source: Getty

Shikhar Dhawan talks about struggle in the early days of his career: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन आज जिस मुकाम पर हैं, उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। देशभर में शिखर धवन दीवानों की कमी नहीं है। संन्यास लेने के बाद भी फैंस शिखर को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।

Ad

शिखर धवन अपना एक फाउंडेशन भी चलाते हैं। उस फाउंडेशन के माध्यम से वह गरीब बच्चों की मदद करने का प्रयास करते हैं। इसके कई वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। इस बीच इस फाउंडेशन की तरफ से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शिखर धवन अपनी क्रिकेट जर्नी के बारे में बता रहे हैं।

शिखर धवन ने बताई अपने क्रिकेट करियर के संघर्ष की कहानी

शिखर धवन फाउंडेशन ने गब्बर के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह बल्लेबाज बच्चों के साथ बात करते हुए नजर आ रहा है। ये बच्चे शिखर धवन के फाउंडेशन के हैं। इस दौरान एक बच्चे ने उनके करियर की शुरुआत के बारे में पूछा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिखर बच्चे के सवाल का जबाव देते हुए कहते हैं कि उन्होंने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्लब में क्रिकेट खेलते हुए की थी, एक साल बाद उन्हें टूर्नामेंट में खेलने को मिला था।

Ad

धवन आगे बताते हैं कि क्रिकेट के दौरान उन्हें अलग-अलग तरह के काम करने पड़ते थे। वो कोच के लिए चाय लाते थे, पिच की रोलिंग करते थे। पूरे दिन इंतजार करने के बाद शाम को 10 मिनट की बैटिंग करने के लिए मिलती थी। अपने चांस का इंतजार करने के लिए उन्हें घंटों धूप में दूसरे काम करने पड़ते थे और इंतजार करना पड़ता था। शिखर धवन अपनी कहानी बताते-बताते इमोशनल हो गए।

बता दें कि शिखर धवन का जीवन कभी भी आसान नहीं रहा है, चाहें वह क्रिकेट करियर हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ हो। दोनों में ही शिखर धवन ने बहुत संघर्ष किया है। इन सब के बावजूद उनके चेहरे पर हमेशा ही मुस्कान रहती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications