Shikhar Dhawan and Yusuf Pathan Stormy Innings vs Australia Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का दसवां मुकाबला आज इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान शिखर धवन और ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रहा। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।शिखर धवन और यूसुफ पठान ने बल्ले से मचाया गदर इस मुकाबले में ब्रेट ली ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले खेलते भारत की शुरुआत काफी शानदार रही। रॉबिन उथप्पा और धवन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। उथप्पा के आउट होने के बाद अंबाती रायडू का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिला। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सुरेश रैना और कप्तान युवराज सिंह कब क्रीज पर आए और कब वापस गए मानों पता ही नहीं चला। रैना ने सिर्फ 11 रनों का योगदान दिया और युवी के बल्ले से 3 रन निकले। इसके बाद यूसुफ पठान धवन का साथ निभाने आए। उन्होंने आते ही धवन के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया और पुराने वाले अंदाज में बल्लेजी की। पठान ने महज 23 गेंदों पर 52* रनों की आक्रमक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। दूसरी तरफ, धवन ने 60 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाए। वह अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 9 रन पीछे रह गए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जमाया। धवन ने ये रन 151 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को जीत के लिए मिला 204 रन का टारगेट इस तरह भारतीय टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को अपने नाम करने के लिए 204 रन बनाने होंगे, जो उसके लिए आसान नहीं होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज क्या कमाल दिखाते हैं।