भारतीय गेंदबाज़ों की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया, हालांकि सीरीज़ 2-1 से दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने जीती। लेकिन पूरी सीरीज़ में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा | टेस्ट शृंखला खत्म होने के बाद खिलाड़ी अपने परिवार के साथ आनंद ले रहे हैं | इन ही आनंद के पलों को खिलाड़ी या उनके परिवार वाले सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं | रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें शिखर धवन का बेटा ज़ोरावर को रोहित शर्मा अपनी गोद में बैठा कर अलग अलग शब्द बुलावा रहे हैं | वीडियो में ज़ोरावर शूज़ को 'सूज़' बोलता नज़र आ रहा है उसकी मासूमियत देख रितिका ने लिखा इसे अभी स्कूल मत भेजो | इसके बाद रोहित शर्मा ने उसे चिप्स बोलने को कहा तो उसने चिप्ज़ बोला, साथ ही में वीडियो के पीछे से एक आवाज़ आती है जिसमे वो बोलता है कॉकरोच लेकिन फिर ज़ोरावर कॉकरोज बोलकर सबको हँसा देता है | रितिका सरदेह ने आयेशा धवन को टैग कर ज़ोरावर को अभी स्कूल भेजने से मना किया है और लिखा कि इसका शूज़ हमेशा 'सूज़' ही रहना चाहिए |
1 फरवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है जिसके लिए भारतीय टीम खुद को तैयार करने के लिए कुछ समय अपने परिवार के साथ गुजार रही है जिससे वे वनडे के लिए नयी शुरुआत कर सकें | आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भी वनडे मैच के लिए भारत से रवाना हो गए हैं | 1 फ़रवरी से 16 फ़रवरी के बीच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच होने हैं | भारत टेस्ट की हार से उभरने के लिए वनडे में पूरा दम-खम लगाने की कोशिश करेगी | वनडे के बाद प्रोटियाज़ के ख़िलाफ़ भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेलना है।