वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पोलार्ड का मानना है कि हेटमायर क्रिकेट (Cricket) के तीनों ही फॉर्मेट में डॉमिनेट कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि सेलेक्टर्स का कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए हेटमायर को काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।
शिमरोन हेटमायर इंजरी की वजह से लगातार वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेल पाए। इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश दौरे से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। 2017 में अपने डेब्यू के बाद से उन्होंने केवल 16 टेस्ट, 45 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं। लगातार टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहने की वजह से उन्हें वेस्टइंडीज की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: "अगर IPL स्थगित ना हुआ होता तो मैं खुद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने वाला था"
शिमरोन हेटमायर को लेकर किरोन पोलार्ड का पूरा बयान
स्पोर्ट्समैक्स पर लाइन एंड लेंथ टीवी शो पर किरोन पोलार्ड ने हेटमायर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हेटमायर एक ऐसे प्लेयर हैं जो वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं।
पोलार्ड ने कहा "हम हेटमायर को काफी पसंद करते हैं। वो एक युवा टैलेंटेड क्रिकेटर हैं। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें हम लोग दिल के करीब से जानते हैं। जेनरेशन के हिसाब से वो वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं। उनके पास इस तरह की स्किल है और वो काफी सफलता हासिल कर सकते हैं।"
पोलार्ड ने आगे कहा "हम जरुर चाहेंगे कि हेटमायर क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खेलें लेकिन मेहनत उन्हें ही करना होगा। वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार है और आईपीएल में भी हमने देखा कि वो क्या कर सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: "जब मैंने अफगानिस्तान का कोच बनने का फैसला किया था तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था"