5 West Indies players may be released before IPL 2025 mega auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का इंतजार सभी को है। अभी आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि मेगा ऑक्शन का आयोजन कब होगा लेकिन जानकारी के अनुसार इसका आयोजन नवंबर के आखिरी में हो सकता है। हाल ही में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस बात की घोषणा की थी कि अगले सीजन के लिए अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेंशन या आरटीएम के माध्यम से रिटेन किया जा सकता है। एक फ्रेंचाइजी अधिकतम पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है।
नए रिटेंशन नियम के अनुसार, यदि कोई टीम अपने मौजूदा टीम से पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है, तो पहले तीन रिटेंशन के लिए 120 करोड़ की पर्स वैल्यू से क्रमशः 18 करोड़, 14 करोड़ और 11 करोड़ की राशि काट ली जाएगी। वहीं अगले दो रिटेंशन में टीम को क्रमशः 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रूपए का भुगतान करना होगा। इस तरह कुल पांच रिटेंशन के लिए 75 करोड़ रूपए की राशि चुकानी पड़ेगी। इसी वजह से नए नियमों के कारण खिलाड़ियों को रिटेन करना भी आसान नहीं होगा। ऐसे में कई धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
5. रोमारियो शेफर्ड
ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में नए रिटेंशन नियमों के कारण इस बात की बेहद कम ही संभावना है कि फ्रेंचाइजी शेफर्ड को रिटेन करेगी।
4. शाई होप
शाई होप दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 में खेले थे लेकिन मिले मौकों पर वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के पास विदेशी खिलाड़ियों में जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स भी रिटेन किए जाने के लिए विकल्प के रूप में मौजूद हैं। इसी वजह से होप को दिल्ली की टीम रिलीज कर सकती है।
3. अल्जारी जोसेफ
तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौका दिया था लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद साधरण रहा था। जोसेफ 3 मैच में सिर्फ 1 विकेट हासिल कर पाए थे और काफी ज्यादा रन भी खर्च किए थे। इसी वजह से उनके भी रिटेन किए जाने की संभावना ना के बराबर है।
2. काइल मेयर्स
ऑलराउंडर काइल मेयर्स पिछले कुछ सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। मेयर्स को धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। हालांकि, इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। इससे संकेत मिलता है कि उन्हें शायद फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया जा सकता है।
1. शिमरोन हेटमायर
धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को भी रिलीज किया जा सकता है। हेटमायर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं लेकिन फ्रेंचाइजी इस बल्लेबाज को शायद रिटेन ना करे। इसका सबसे बड़ा कारण विदेशी खिलाड़ी के रूप में जोस बटलर का होना है और फिर टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो भविष्य के दृष्टिकोण से काफी अहम हैं। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को टीम रिटेन कर सकती है।