पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर के दौरान उन्हें काफी अहम सलाह दी थी और इसी वजह से वो दो छक्के लगाकर टीम को मैच जिता पाए। इसका खुलासा खुद हेटमायर ने मैच के बाद किया।
आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिमरोन हेटमायर को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 10 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिलाई।
शिमरोन हेटमायर ने ट्रेंट बोल्ट से हुई बातचीत का किया खुलासा
मैच के बाद बातचीत के दौरान शिमरोन हेटमायर ने बताया कि ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर के दौरान उनका हौसला बढ़ाया और इसी वजह से वो इस तरह के शॉट्स लगाने में कामयाब रहे। हेटमायर ने कहा,
आखिरी ओवर के दौरान पहली दो गेंद पर मैं एक भी रन नहीं बना पाया था। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट मेरे पास आए और कहा कि चिंता मत करो, ये मैच हम ही जीतेंगे। इससे मेरा हौंसला काफी बढ़ गया और मैं अपने शॉट्स लगाने में कामयाब रहा। जब दो गेंद पर दो रन चाहिए थे तो अगर उस वक्त सिंगल मिलता तो मैं ले लेता। मैंने बोल्ट से बात की तो उसने कहा कि हम ये रन बना लेंगे। मैंने सोचा कि अगर इस गेंद पर रन नहीं मिला तो फिर आखिरी गेंद पर मैं सिंगल लूंगा, ताकि मैच कम से कम टाई हो जाए। मैं सिंगल और डबल ही लेना चाहता था लेकिन फुलटॉस गेंद मिल गई और मैंने उस पर छक्का लगा दिया।