युवा तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में जगह पक्‍की करने के लिए एक मौके का इंतजार, हार्दिक पांड्या को लेकर भी दिया बड़ा बयान

शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा
शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा

युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) को उम्‍मीद है कि श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्‍हें भारत (India Cricket team) के लिए अपना डेब्‍यू करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश के गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और टी20 टीम में जगह पाई।

24 साल के शिवम मावी को उम्‍मीद है कि हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी में उन्‍हें डेब्‍यू करने मौका मिलेगा। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या निकट भविष्‍य में भारत के फुलटाइम टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बन सकते हैं और मावी उनकी कप्‍तानी में खेलने को उत्‍साहित हैं।

शिवम मावी ने पीटीआई से बातचीत में कहा,

'कप्‍तान के रूप में हार्दिक भाई बड़े चतुर और रणनीतिज्ञ मास्‍टर हैं। उन्‍हें पता है कि कब किससे गेंदबाजी कराना है और कब किसे बल्‍लेबाजी में प्रमोट करना है। मैं जानता हूं कि मेरे लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन मुझे बस एक मैच की उम्‍मीद है। वहां प्रदर्शन करके भारतीय टीम का नियमित खिलाड़ी बनना चाहता हूं।'

शिवम मावी ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइंटस को पहले सीजन में आईपीएल खिताब दिलाने की तारीफ की। उन्‍होंने कहा,

'हार्दिक पांड्या प्रत्‍येक खिलाड़ी का समर्थन करते हैं। वो शानदार लीडर हैं। पहली बार में आईपीएल चैंपियन बनना आसान नहीं, लेकिन वो ऐसा करने में सफल हुए। उन्‍होंने सामने से गुजरात टाइटंस का नेतृत्‍व किया और टीम चैंपियन बनी। वो शांत लीडर हैं, लेकिन कुछ बोल्‍ड फैसले लेते हैं।'

बता दें कि आईपीएल 2023 में मावी की काफी मांग थी और गुजरात टाइटंस ने उन्‍हें 6 करोड़ रुपये में खरीदा। अपने बारे में बातचीत करते हुए मावी ने कहा,

'मुझे उम्‍मीद थी कि 5 से 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह मेरे निरंतर प्रदर्शन करने का नतीजा है। मैं हमेशा से गुजरात टाइटंस में आना चाहता था क्‍योंकि सुना था कि यहां का प्रबंधन अच्‍छा है। गुजरात के पास हार्दिक भाई और आशीष नेहरा भाई हैं, जोकि खेल के दो शानदार सोच रखने वाले हैं।'

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now