MPL से IPL में हो रही खिलाड़ियों की एंट्री, अनिकेत वर्मा के बाद शिवम शुक्ला की भी चमकी किस्मत 

MPL, IPL 2025, Shivam Shukla
साथी खिलाड़ियों के साथ शिवम शुक्ला (Photo Credit: PR)

MPL Star Shivam Shukal Picked By KKR IPL 2025: मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग (MPL) का एक ही सीजन पिछले वर्ष आयोजित हुआ था और इस साल जून में इसका दोबारा आयोजन होने जा रहा है। पिछले वर्ष जहां केवल पांच पुरुष टीमें थीं तो वहीं इस वर्ष यह बढ़कर सात पुरुष और तीन महिला टीमों तक पहुंच गई हैं।

Ad

पिछले वर्ष एमपीएल से कई नए सितारे क्रिकेट की फलक पर चमके। रजत पाटीदार इस साल आईपीएल में आरसीबी के कप्तान बने। वहीं, कई अन्य एमपीएल खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन की छाप आईपीएल में छोड़ी जिनमें वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, कुलदीप सेन, हरप्रीत भाटिया, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, माधव तिवारी व अन्य शामिल हैं। पिछले साल अनिकेत वर्मा के एमपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम में चुना गया, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

शिवम शुक्ला बने KKR का हिस्सा

शिवम शुक्ला अब एमपीएल की एक नई सक्सेस स्टोरी बन गए हैं। अभी बचे हुए मैचों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शिवम शुक्ला का चयन अपनी टीम में किया है। केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शिवम शुक्ला को “मिस्ट्री स्पिनर ऑफ एमपी” कहा है।

शिवम शुक्ला ने पिछले वर्ष एमपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने केवल चार मैचों में 10 विकेट झटके, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 29 रन देकर पांच विकेट लेना रहा। उनका इकॉनमी रेट केवल 6.94 रहा और उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ों को लगातार दबाव में रखा।

Ad

उनकी कंसिस्टेंसी और विविधतापूर्ण स्पिन गेंदबाज़ी ने उन्हें एक उभरते हुए स्पिनर के रूप में स्थापित किया। शिवम को “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (बॉलिंग कैटेगरी)” के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।

महानार्यमन सिंधिया की मेहनत ला रही रंग

ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष व एमपीएल के चेयरमैन महानार्यमन सिंधिया का विचार यही था की एमपीएल ना केवल एक घरेलू टी-20 लीग बने बल्कि एमपी के खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म भी बने जिससे खिलाड़ी यहां परफॉर्म कर आईपीएल, देश की राष्ट्रीय टीम व विश्व के विभिन्न लीग व काउंटी में अपनी जगह बनाएं। एमपीएल के शानदार आयोजन व अंतरराष्ट्रीय मानको के कारण आज भारतीय स्काउट विशेष रूप से एमपीएल में खिलाड़ियों पर नजर बनाए रखते है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications