विराट कोहली का ध्यान भटकाओ...शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दी बड़ी सलाह

Sri Lanka Asia Cup Cricket
विराट कोहली को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों को शोएब अख्तर ने बड़ी सलाह दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को किस तरह आसानी से आउट किया जा सकता है। शोएब अख्तर के मुताबिक अगर विराट कोहली को जल्दी आउट करना है तो फिर उनका ध्यान भटकाने की जरूरत है।

विराट कोहली की अगर बात करें तो वो वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। खास बात ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं और टीम को मैच जिताया है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जबरदस्त बल्लेबाजी करके उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इसी वजह से पाकिस्तानी टीम को विराट कोहली से सबसे ज्यादा खतरा रहता है।

विराट कोहली का फोकस हटाने की जरूरत है - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने Wake Up With Sorabh यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली को आउट करने का आसान तरीका बताया। उन्होंने कहा,

आपको विराट कोहली से बात करने की जरूरत नहीं है, केवल उन्हें थोड़ा उकसाने और ध्यान हटाने की जरूरत है। विराट कोहली को बिजी रखिए, क्योंकि अगर वो अपनी बैटिंग में बिजी हो गए तो फिर मैच जिता देंगे।

आपको बता दें कि हालिया समय में पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली को काफी तंग किया है। एशिया कप के पिछले मुकाबले में शाहीन ने विराट कोहली को जल्द ही पवेलियन भेज दिया था। शाहीन अफरीदी ने पिछले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों को आउट किया था। हालांकि इस बार कोहली जरूर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरे मैच पर भी बारिश का साया है। देखने वाली बात होगी कि मैच पूरा हो पाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment