Hindi Cricket News - शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए भारत से वेंटिलेटर देने की गुहार लगाई

 शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तीन चैरिटी मैचों की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की जंग में भारत उनके देश को दस हजार वेंटिलेटर दे, तो हम हमेशा यह याद रखेंगे। चैरिटी मैच भी उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में धन जुटाने के लिए आयोजित करने के लिए कहा। अपने यूट्यूब चैनल में उन्होंने इन बातों का जिक्र किया।

अख्तर ने कहा संकट की इस घड़ी में भारत अगर उनकी मदद करता है और दस हजार वेंटिलेटर देता है, तो वे उन्हें हमेशा याद रखेंगे। उनका यह भी कहना था कि हम तो सिर्फ मैचों की मांग ही कर सकते हैं, बाकी चीजें दोनों देशों के अधिकारियों को देखनी है। ट्विटर पर भारतीय फैन्स ने अख्तर को इस मदद के लिए चीन से गुहार लगाने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल रद्द होने पर काफी बड़ा नुकसान होगा

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार को पार कर गया है। ऐसे में आने वाले समय में उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है। अख्तर ने इस बात को समझते हुए भारत से मदद की उम्मीद की लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि यह चीजें सिर्फ प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथ में है। अख्तर की अपील पर कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि हमने एक बार 1971 के युद्ध में आपके नब्बे हजार से ज्यादा सैनिक वापस लौटाए थे, वह भी याद नहीं रहा तो अब क्या याद रखेंगे।

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या पंद्रह लाख पहुँच गया है। मरने वालों की संख्या 88 हजार को पार कर गई है। सभी खेल आयोजन रुके हुए हैं और खिलाड़ी अपने घरों में बैठकर ही वीडियो चैट या सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखते हैं।

Quick Links