पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने रविवार को दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) फाइनल के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से मुलाकात की।मिचेल मार्श (77*), डेविड वॉर्नर (53) और जोश हेजलवुड (3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता। कंगारू टीम ने न्‍यूजीलैंड को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के फाइनल में 8 विकेट से हराया।शोएब अख्‍तर ने टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल के दौरान सौरव गांगुली और पूर्व भारतीय कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के साथ की फोटो शेयर की। शोएब अख्‍तर ने ट्वीट किया, 'पुराने दोस्‍त और मैदान में प्रतिद्वंदी से मिलना शानदार रहा। निश्चित ही बीसीसीआई चेयरमैन सौरव गांगुली। साथ ही अजहर भी फोटो में हैं।'Shoaib Akhtar@shoaib100mphIt was lovely running into an old friend and on-ground rival. And ofcourse BCCI chairman @SGanguly99 . Also legendary @azharflicks in the picture. #WorldCupT20 #Dubai11:55 AM · Nov 14, 202113225532It was lovely running into an old friend and on-ground rival. And ofcourse BCCI chairman @SGanguly99 . Also legendary @azharflicks in the picture. #WorldCupT20 #Dubai https://t.co/cnYECRscs3ऑस्‍ट्रेलिया पहली बार बना टी20 वर्ल्‍ड चैंपियनदुबई में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया। केन विलियमसन (85) की कप्‍तानी पारी की बदौलत कीवी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए।मगर डेविड वॉर्नर (53) और मिचेल मार्श (77*) की उम्‍दा पारियों के सामने न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह पस्‍त नजर आए। अपनी आक्रामक क्रिकेट के लिए पहचानी जाने वाली ऑस्‍ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच ने जीत के बाद कहा, 'यह बहुत बड़ा है। हम ऐसा करने वाले पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम बन गए। बहुत गर्व है। हम जानते थे कि यह आसान नहीं रहने वाला है। हमारे पास कुछ बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन थे, कुछ बेहतरीन टीम प्रदर्शन था। भरोसा नहीं हो रहा है कि लोग यह कहते थे कि वॉर्नर का अब हो गया है। यह तब था जब वह अपना बेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। यह भालू को पोक करने जैसा था।'केन विलियमसन ने कहा कि हम एक मंच प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पिच थोड़ा गेंद को पकड़ रही थी। दुबई में यहाँ मुश्किल है। कुछ साझेदारियों का निर्माण कर, जो हमने सोचा था वह एक प्रतिस्पर्धी टोटल था, यह अच्छा था। केवल ऑस्ट्रेलिया द्वारा शानदार पीछा किया गया है। वे शानदार टीम हैं। हमने निश्चित रूप से हर संभव प्रयास किया। खिलाड़ी मैदान पर और अपनी योजनाओं के लिए प्रतिबद्ध हुए।