शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी का उड़ाया मजाक, ट्वीट के जरिए टीम पर कसा तंज

बाबर आजम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की
बाबर आजम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद टीम की काफी आलोचना हो रही है। इसी बीच पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) का मजाक उड़ाया है। शोएब अख्तर ने एक ट्वीट करके पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी पर तंज कसा है।

न्यूजीलैंड ने कराची में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 261 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा गेंदें खेलीं। पाकिस्तान की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 43 ओवर में ही वो सिमट गए।

शोएब अख्तर ने ट्वीट करके पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी का उड़ाया मजाक

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे शोएब अख्तर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। उन्होंने ट्वीट करके पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा। शोएब अख्तर के इस ट्वीट का मतलब था कि उन्हें ये बल्लेबाजी देखकर नींद आने लगी है।

आपको बता दें कि ना केवल शोएब अख्तर बल्कि कई फैंस को पाकिस्तानी बल्लेबाजों की ये बैटिंग पसंद नहीं आई। बाबर आजम ने जिस तरह की धीमी पारी खेली उससे फैंस खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि बाबर ने वनडे को टेस्ट बना दिया। फैंस ने कहा कि बाबर आजम टी20 में वनडे की तरह खेलते हैं और वनडे में टेस्ट मैच की तरह खेलते हैं।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से पहला वनडे जीता था लेकिन कीवी टीम ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला निर्णायक हो गया है।

Quick Links