पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर बड़ा आरोप लगाया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि बीसीसीआई पैसों के दम पर अपने फेवर में काम कराती है।
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी पर कहा कि बीसीसीआई के पास पावर है और इसी वजह से उनके खिलाफ कोई नहीं बोलता है। शोएब अख्तर ने कहा कि हरभजन सिंह ने एंड्रु साइमंड्स के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी, इसके बावजूद वो बच गए थे।
कभी उन्हें मेलबर्न में अच्छी विकेट मिल जाती है तो कभी कोई खिलाड़ी दूसरे को मंकी कहता है लेकिन उसे कोई कुछ नहीं कह पाता। मैं ऑस्ट्रेलिया से पूछना चाहता हूं कि तब उनकी नीतियां कहां गई थीं। आपने बॉल टैंपरिंग के लिए दो खिलाड़ियों को रुला दिया लेकिन वो मंकी कहकर भी आसानी से निकल गए। बीसीसीआई ने धमकी दी कि हम सीरीज नहीं खेलेंगे और इसके बाद दबाव में आकर ऑस्ट्रेलिया ने कह दिया कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं थी।
ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की रेस में थे- क्विंटन डी कॉक
शोएब अख्तर ने ये भी कहा कि सभी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से जितना हो सके पैसे कमाना चाहते हैं।
ये सब ड्रामा बंद कीजिए और सीधे बोल दीजिए कि आपको बीसीसीआई से पैसे की जरुरत है और इसीलिए आप कुछ नहीं बोलेंगे।
आईपीएल की वजह से टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हुआ- शोएब अख्तर
आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने ये भी कहा है कि आईपीएल के कारण टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आईपीएल के लिए ऐसा हुआ है और यह हमें पहले से दिख रहा था।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया है। अगले साल भारत में भी टी20 वर्ल्ड कप होना प्रस्तावित है। ऐसे में यह अहम होगा कि ऑस्ट्रेलिया या भारत में क्या सहमति बनती है। हालांकि 2022 में टी20 वर्ल्ड कप होगा। दो लगातार टी20 वर्ल्ड कप होने हैं। आईसीसी ने कोरोना वायरस के कारण कुछ समय तक इन्तजार करने के बाद इस साल इसे स्थगित करने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें: आमिर सोहेल ने 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की हार की वजह बताई