पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान से कुल दस श्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुने हैं। शोएब अख्तर ने इस टीम में भारतीय टीम के चार और पाकिस्तान से छह खिलाड़ियों का चयन किया है। ख़ास बात यह रही कि शोएब अख्तर ने अपनी इस टीम में वर्तमान समय के श्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया है।
हेलो एप्प पर बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने दोनों देशों से अपने टॉप दस खिलाड़ी चुने हैं। खास बात यह रही कि इस टीम में सिर्फ तीन ही गेंदबाज शामिल किये गए हैं। दो ऑल राउंडर भी इस टीम का हिस्सा हैं। पांच खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की तरफ से 3 सबसे धीमे वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
शोएब अख्तर ने रोहित-कोहली को नहीं चुनाै।
वर्तमान समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे के बड़े नाम हैं और दोनों ने मिलकर बीस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। शोएब अख्तर ने अपने साथ खेले हुए खिलाड़ियों को चुना है इसलिए शायद इन दोनों दिग्गजों को शामिल नहीं किया गया है।
पाकिस्तान से छह खिलाड़ियों में सईद अनवर, इंजमाम उल हक, अब्दुल रज्जाक, सक़लैन मुश्ताक, वसीम अकरम और वकार युनिस को चुना है। भारत से सिर्फ चार दिग्गज इसमें शामिल हैं उनमें सचिन तेंदुलकर का नाम होना लाजमी है। नके बाद राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह का नाम भी शोएब अख्तर ने चुना है।
हैरानी वाली बात यह रही कि अख्तर ने सिर्फ दस खिलाड़ी चुने हैं। अगर एक खिलाड़ी और शामिल होता तो एक पूरी टीम बन जाती। हालांकि यह उनकी अलग सोच दर्शाती है क्योंकि टीम चुनने का सिलसिला चल ही रहा है और हर कोई आजकल टेस्ट या वनडे टीम चुनकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। अख्तर ने शायद टीम नहीं चुनते हुए टॉप दस खिलाड़ियों का चयन करना उचित समझा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में उनके यूट्यूब चैनल पर भी अक्सर चर्चा होती रहती है।
भारत-पाकिस्तान के टॉप 10 वनडे खिलाड़ी
सईद अनवर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, इंजमाम उल हक, युवराज सिंह, अब्दुल रज्जाक, वसीम अकरम, सक़लैन मुश्ताक, वकार युनिस।