पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन इंग्लैंड (England) के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भी खराब रहा। इस बार भी इंग्लैंड ने मैच में जीत दर्ज करते हुए मेहमान टीम के ऊपर सीरीज में विजयी बढ़त बनाई। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम की आलोचना भी हो रही है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी पाकिस्तानी टीम को कड़ी फटकर लगाई है। उन्होंने इस टीम को सिर्फ टी20 टीम करार दिया।
अपने ताजा यूट्यूब वीडियो में अख्तर ने कहा कि विकेट पर क्या था, पहले ये बताओ। पाकिस्तान सिर्फ टी20 टीम है। वे टी20 की तरह खेलते हैं और ऐसे ही आउट हो जाते हैं। उन्होंने बीस ओवर में पांच विकेट गंवाए। टी20 में भी उनका स्कोर 150-175 है और वनडे में भी ऐसा ही है।
शोएब अख्तर का पूरा बयान
अख्तर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने हमें हमेशा निराश किया है और अब भी यही चलन जारी है। उन्होंने बल्लेबाजी के प्रयास की भी आलोचना की। पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट 26 रन पर गंवा बैठी थी। लॉर्ड्स में वे 14 ओवर में 4 विकेट 53 रन पर गंवा चुके थे। अख्तर ने तो यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सभी मैच हारेगी और इंग्लैंड क्लीन स्वीप करेगी।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को 52 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था। इंग्लिश टीम ने 247 रन बनाए और जवाबी पारी खेलते हुए पाकिस्तानी टीम 195 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम में कई मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए दोनों मैच जीते हैं। पाक कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। वह पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं।