शोएब अख्तर ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर इंग्लैंड को कही तीखी बातें, जमकर निकाला गुस्सा

शोएब अख्तर ने कहा कि यह पहले से तय था
शोएब अख्तर ने कहा कि यह पहले से तय था

इंग्लैंड (England) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) दौरा रद्द करने का निर्णय लेने के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर ने अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा कि दौरा रद्द होना दीवार पर लिखा हुआ था। अख्तर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने मिलकर पाकिस्तान को नीचा दिखाने का प्रयास किया है।

पाक टीवी चैनल जियो न्यूज से बातचीत में अख्तर ने कहा कि यह उम्मीद की जा रही थी कि अगर न्यूजीलैंड दौरे को रद्द करने का फैसला करता है, तो इंग्लैंड भी इसका पालन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि निर्णय पूर्व निर्धारित था क्योंकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस पर पारस्परिक रूप से परामर्श किया था। वे पाकिस्तान के खिलाफ एक नैरेटिव बनाना चाहते थे और उन्होंने सफलतापूर्वक ऐसा किया।

अख्तर ने कहा कि दौरे को रद्द करने से पहले उनको यहाँ आकर असेसमेंट करना चाहिए और देखना चाहिए कि पाकिस्तान में चीजें कैसी हैं। अख्तर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपने सैनिकों को निकालने के लिए पाकिस्तान की मदद चाहिए होती है और उड़ान नहीं मिलती, तो PIA उनके लिए सबसे अच्छी एयरलाइन बन जाती है।

रमीज राजा ने भी दिया बयान

उधर पीसीबी के हेड रमीज राजा ने भी इंग्लैंड के निर्णय से निराशा होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जब हमें जरूरत थी तब उन्होंने दौरा रद्द कर दिया। पाकिस्तान के लिए जागने का कॉल है, हम सर्वाइव करेंगे। पाकिस्तान की टीम को बेस्ट टीम बनना होगा ताकि उनके पीछे खेलने वाली टीमों की लाइन लग जाए।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को जान का खतरा होने की खबर न्यूजीलैंड की सरकार को इंटेलिजेंस के जरिये मिली थी। इसके बाद पहले रावलपिंडी वनडे में टॉस से पहले ही दौरा रद्द करने का निर्णय लिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मेहमान टीम को रोकने का प्रयास भी किया था लेकिन उनके प्रयास रंग नहीं लाए।

इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान दौरे पर शायद नहीं आएगी। अंत में ईसीबी ने एक मीटिंग कर पुरुष और महिला टीमों को वहां भेजने से मना कर दिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma