पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के एक ओवर को याद करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि साल 1999 में पर्थ में अख्तर द्वारा फेंका गया एक ओवर उनके करियर का ऐसा ओवर था, जिसमें वो काफी बेबस नजर आए थे। वहीं अब शोएब अख्तर ने कहा है कि रिकी पोंटिंग ही उनकी गेंदबाजी का सामना कर सकते थे।
शोएब अख्तर ने ट्वीट कर कहा,"केवल रिकी पोंटिंग ही इसे इस तरह खेल सकते थे। वह सबसे बहादुर थे। जस्टिन लैंगर निश्चित तौर पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर रहना चाहते थे।"
ये भी पढ़ें - शोएब अख्तर ने विराट कोहली को आउट करने का फ़ॉर्मूला बताया
बता दें, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को साल 2003 और 2007 में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग ने बीते दिनों ही कहा था कि साल 2005 में एशेज सीरीज के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने जो उन्हें एक ओवर फेंका था वो उनके करियर का सर्वश्रेष्ट ओवर था। वहीं इस ट्वीट के बाद उन्होंने बुधवार को एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने करियर के फास्टेस्ट स्पेल के बारे में बताया था।
इसके बाद रिकी पोंटिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जब मैंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ओवर को बेस्ट बताया तो लोगों ने मुझसे कई सवाल पूछे। इसलिए मैं बताना चाहता हूं शोएब अख्तर का यह स्पेल मेरे करियर का 'फास्टेस्ट' स्पेल था। मैंने इससे तेज गेंदबाजी वाला स्पेल कभी नहीं खेला।"
बता दें, शोएब अख्तर अपने करियर में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। शोएब अख्तर ने अपने करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया था। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 178 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी जबकि 163 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 247 बल्लेबाजों को आउट किया था।