अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ शारजाह में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मिली जीत को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अफगानिस्तान टीम की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि उनके पठान भाई ये मुकाबला जीत गए। हालांकि पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान को अभी मायूस नहीं होना चाहिए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शारजाह में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को छह विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 92/9 का स्कोर ही बना पाई, जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 98/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी काफी बेहतरीन है - शोएब अख्तर
इस हार को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और इसी कड़ी में शोएब अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा,
अफगानिस्तान ने ठीक-ठाक तरीके से पाकिस्तान को फैंटा दिया है। अफगानिस्तान की टीम काफी जबरदस्त है। उनके स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों काफी शानदार हैं। मोहम्मद नबी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। भारत में जब वर्ल्ड कप होगा तो फिर अफगानिस्तान उसमें एक मजबूत टीम के तौर पर उतरेगी। मुझे काफी खुशी है कि हमारे पठान भाई जीते हैं। हालांकि शादाब खान को अभी दिल छोटा नहीं करना चाहिए। वो एक बहुत अच्छे कप्तान हैं और अगले मैच में उन्हें कमबैक करना चाहिए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से इस सीरीज में उनके कई सारे मेन प्लेयर नहीं खेल रहे हैं। बाबर आजम, फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं और इसका असर पहले ही टी20 मुकाबले में देखने को मिला।