पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच को लेकर शोएब अख्तर का चौंकाने वाला बयान, पिच और क्राउड को लेकर दी प्रतिक्रिया

Afghanistan v Pakistan - DP World Asia Cup
Afghanistan v Pakistan - DP World Asia Cup

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला नहीं होगा, बल्कि ये मैच पाकिस्तान और क्राउड के बीच का है।

World Cup 2023 का 23वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अभी तक 4 मैचों में 2 जीत हासिल की है, वहीं अफगानिस्तान ने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अभी तक सिर्फ 7 वनडे खेले गये हैं, जिसमें सभी मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। इस मैच में भी पाकिस्तान का पलड़ा काफी ज्यादा भारी रहेगा, लेकिन अफगानिस्तान की नजरें टूर्नामेंट में एक और उलटफेर पर रहेंगी।

अफगानिस्तान को हराना आसान नहीं होगा - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को सलाह दी है कि वो इस मुकाबले को बिल्कुल भी हल्के में ना लें। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच काफी अहम है। इस मुकाबले में काफी गरमा-गरमी रहती है और रहना भी चाहिए। अफगानिस्तान की टीम कमजोर नहीं है। ऐसा नहीं है कि आप आसानी से मैच जीत जाएंगे। अगर अफगानिस्तान आपको हरा देती है तो फिर ये अपसेट भी नहीं होगा। इनके पास अच्छे स्पिनर्स हैं और ये पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। पाकिस्तान को ये मुकाबला हार-हाल में जीतना होगा क्योंकि अब उनके लिए सभी मुकाबला डू और डाई जैसा है। अफगानिस्तान के पास इस मैच में क्राउड का सपोर्ट रहेगा। ग्राउंड का सपोर्ट भी उनके पास रहेगा। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया था और इसी वजह से उनके हौंसले बुलंद होंगे। वहीं पाकिस्तान की टीम भी इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now