इंग्लैंड की टीम कई सालों के बाद पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है। इंग्लैंड का ये टूर काफी ऐतिहासिक है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 2003 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के साथ हुए एक वाकए को याद किया है जब एंडरसन ने शोएब अख्तर की तरफ से सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था।
जेम्स एंडरसन की अगर बात करें तो 40 साल का होने के बावजूद वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। वहीं शोएब अख्तर की बात करें तो वो काफी पहले ही संन्यास ले चुके हैं। शोएब अख्तर ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके सबको चौंका दिया था। उनके नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया था।
इसी मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 246 रनों पर समेट दिया था लेकिन इसके बाद जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए टीम को 112 रनों से जीत दिला दी थी। एंडरसन ने सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
जेम्स एंडरसन ने मेरी खुशियों पर पानी फेर दिया था - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक इससे पहले तक केवल उनके सबसे तेज गेंद के बारे में ही चर्चा हो रही थी लेकिन एंडरसन ने चार विकेट लेकर सारी चीजों पर पानी फेर दिया और वो चर्चा का विषय बन गए। उन्होंने कहा,
मिस्टर एंडरसन आपने मेरे खिलाफ 2003 में खेला था और मेरा दिन खराब कर दिया था। जब मैंने रिकॉर्ड तोड़ा तो आपने हमें मैच हरा दिया और मेरी सारी खुशी गायब हो गई। एंडरसन काफी अच्छे इंसान हैं और पाकिस्तान में उन्हें दोबारा गेंदबाजी करते हुए देखना काफी शानदार होगा। 18 साल पहले वो यहां पर थे और अब दोबारा आए हैं और जबरदस्त गेंदबाजी भी कर रहे हैं।