Hindi Cricket News - शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान सीरीज के बारे में सुनील गावस्कर के बयान पर दिया जवाब

 शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज पर सुनील गावस्कर के बयान के बाद शोएब अख्तर ने जवाब दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान को जवाब दिया। इस फोटो के एक तरफ सुनील गावस्कर का बयान लिखा हुआ है और दूसरी तरफ लाहौर में बर्फबारी की फोटो लगी है।

शोएब अख्तर के ट्वीट में कहा गया कि वेल सनी भाई। पिछले साल हमारे लाहौर में बर्फबारी हुई थी इसलिए कुछ भी असंभव नहीं है। गावस्कर के उस बयान पर अख्तर ने यह जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने पूरे करियर में कभी नो बॉल नहीं डाली

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत और पाकिस्तान के बीच चैरिटी मैच कराने की बात भी कही थी। इसका जवाब कपिल देव ने दिया था। कपिल ने कहा कि भारत को पैसे की जरूरत नहीं है और खिलाड़ियों के जीवन सबसे अहम चीज है इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज की कोई जरूरत नहीं है। इस पर भी अख्तर ने जवाब देते हुए कहा था कि कपिल देव मेरी बात समझ नहीं पाए।

उल्लेखनीय है कि शोएब अख्तर अक्सर भारतीय खिलाड़ियों और भारत की क्रिकेट के बारे में अपने यूट्यूब पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं। वो ऐसा व्यू बढ़ाने के लिए करते हैं या कोई और कारण इसमें शामिल है, यह उन्हें ही पता है। पाकिस्तान क्रिकेट से ज्यादा ध्यान उनका भारतीय क्रिकेटरों और यहाँ की गतिविधियों पर रहता है। कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में खिलाड़ी भी इंटरनेट का सहारा लेकर दर्शकों के साथ जुड़े रहने का प्रयास कर रहे हैं। कई खिलाड़ी इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट में भी देखे गए हैं।

Quick Links