बाबर आजम पाकिस्तान में बड़ा ब्रांड क्यों नहीं हैं, दिग्गज ने बताई बड़ी वजह 

बाबर आजम पाकिस्तान के मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं
बाबर आजम पाकिस्तान के मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं

दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और उनके साथियों की अच्छी स्पीकिंग स्किल के न होने की वजह से फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ी माइक के साथ अच्छी तरह से बात नहीं कर पाते हैं, इसी वजह कई संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना में अभी भी अधिक मात्रा में ब्रांड्स इंडोर्समेंट की डील मिलती हैं।

पाकिस्तान के खिलाड़ी हमेशा से ही इंग्लिश बोलने के मामले में पीछे रहे हैं। ऐसे कई मौके आये जब उनकी इंग्लिश का मजाक भी उड़ा और इसके सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए।

सुनो टीवी के साथ इंटरव्यू में, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बाबर आजम एंड कंपनी को अपने बोलने के कौशल पर काम नहीं करने के लिए फटकार लगाई। उन्हें लगता है कि आजम देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन सकते हैं, लेकिन बातचीत के मामले में पीछे होने की वजह से उन्हें निराश होना पड़ा है। अख्तर ने कहा,

मैं इसे खुलकर बताऊंगा। बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए। वह पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाया? क्योंकि वह बोल नहीं सकता। और कोई लड़का है जो बोल सकता हो? विज्ञापनों में सिर्फ मैं और अफरीदी ही क्यों आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि हम इसे जॉब के रूप में लेते हैं।

फैंस को नहीं पसंद आई शोएब अख्तर की बात, लगाई क्लास

शोएब अख्तर द्वारा अपने कप्तान की आलोचना फैंस को नहीं पसंद आई और उन्होंने वीडियो के नीचे जमकर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।

(शोएब अख्तर पूरी तरह से गलत है)

( बाबर शोएब से बड़ा ब्रांड है)

(तुम्हारी भी इंग्लिश बर्बाद है)

(वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं, यह मायने नहीं रखता कि कैसी इंग्लिश बोलते हैं)

(पता नहीं शोएब अनाप-शनाप बयान क्यों बोलते रहते हैं। बाबर ब्रांड है और अपनी बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर में जाना जाता है। वह शीर्ष बल्लेबाज है और अन्य चीजें मायने नहीं रखती।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now