पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सरफराज अहमद 12वें खिलाड़ी के रूप में नजर आए। पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की शोएब अख्तर ने आलोचना की है। सरफराज अहमद दूसरे दिन 71वें ओवर में शादाब खान के लिए ड्रिंक और शूज लेकर गए थे।
शोएब अख्तर का मानना है कि जिस कप्तान ने पाकिस्तान को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलवाई, उससे इस तरह का काम करवाना उसका अपमान है। वहीं राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे वो टीम ड्रेस में नहीं बल्कि ट्रैकशूट में थे। लतीफ का मानना है कि इन खिलाड़ियों के अंदर टीम भावना की कमी है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान आतंकी हमला
शोएब अख्तर ने कहा, मुझे वो तस्वीरें पसंद नहीं आईं। अगर आप कराची के लड़के के साथ ऐसा उदाहरण पेश करना चाहते हैं तो फिर ये गलत है। आप उस प्लेयर के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं जिसने 4 साल तक पाकिस्तान टीम की कप्तानी की और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलवाया। आपने उससे जूते उठवाए। अगर सरफराज अहमद ने ये खुद से किया है तो फिर उसे रोकना था। वसीम अकरम कभी मेरे लिए जूते नहीं लाए थे।'
सरफराज अहमद पूर्व कप्तान हैं इसलिए उनसे ऐसा करवाना सही नहीं था - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने आगे कहा, इससे पता चलता है कि सरफराज अहमद टीम में कितने कमजोर हैं। इसी वजह से मिकी आर्थर उनको अपने काबू में रखते थे। मैं ये नहीं कह रहा कि जूते ले जाना कोई गलत काम है लेकिन पूर्व कप्तान ऐसा नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल से आईपीएल में मुझे काफी उम्मीदें हैं - आकाश चोपड़ा
आपको बता दें कि मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 92 रन बनाए हैं। ओली पोप 46 और जोस बटलर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से अभी 232 रन दूर है।शान मसूद ने शानदार शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तानी टीम को सम्मानजनक स्कोट पर पहुंचाया था।