Shoaib Akhtar Slams Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके बावजूद पारी के अंतर से मुकाबला हार गए। टीम की इस हार से पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी गुस्से में हैं। उन्होंने इसी वजह से तीखी प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान को चाहिए कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलना बंद कर दें।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने होम ग्राउंड में एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा। इस बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह धो दिया। इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद पारी के अंतर से हार गए। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टीम के साथ ऐसा हुआ है।
फैंस पाकिस्तान टीम को लताड़ रहे हैं - शोएब अख्तर
मैच के बाद बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
जो बोएंगे वो काटेंगे। पिछले एक दशक से टीम का स्तर गिरता चला गया है। यह हालत काफी निराशाजनक है। मैच हारना बुरी बात नहीं है लेकिन मुकाबला करीबी होना चाहिए। इससे यह पता चलता है कि हम अच्छी टीम नहीं हैं। इंग्लैंड ने आपके खिलाफ 800 से ज्यादा रन बना दिए और बांग्लादेश ने भी आपको हरा दिया। फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। मैंने कुछ कमेंट्स देखे हैं। आईसीसी सोच रही होगी कि क्या हमें पाकिस्तान में टीमों को भेजना चाहिए और उनके टेस्ट स्टेटस को बनाए रखना चाहिए। इससे पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस और आने वाली टैलेंट पर काफी असर पड़ने वाला है। मैं चाहता हूं कि पीसीबी इस चीज को संभाले।
अगर आपका कप्तान और मैनेजमेंट कमजोर है तो फिर टीम में ग्रुपबाजी होगी। अगर कप्तान ही मतलबी है तो फिर ग्रुप होंगे। इसी तरह कोच को लेकर भी है कि अगर वो कप्तान से डरेंगे तो टीम का भला नहीं होगा।