पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर ने कहा है कि न्यूजीलैंड कभी भी ऐसी टीम नहीं लगी जो ऑस्ट्रेलिया को हरा सके।
न्यूजीलैंड को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान केन विलियमसन के 85 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 172/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।
न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप के फाइनल में ये तीसरी हार है। इससे पहले 2015 के वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में हराया था। वहीं इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में टीम को बेहद करीबी मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और अब एक बार फिर उन्हें फाइनल में आकर शिकस्त झेलनी पड़ी है।
न्यूजीलैंड के पास एक्स फैक्टर की कमी है - शोएब अख्तर
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "न्यूजीलैंड कभी ऐसी टीम नहीं लगी जो ऑस्ट्रेलिया को हरा सके। ऑस्ट्रेलिया ने काफी आक्रामक अंदाज में खेला और कीवी टीम को हरा दिया। एक चीज समझ में नहीं आई कि ग्लेन फिलिप्स क्या कर रहे थे? ना तो वो बल्लेबाजी करते हैं और ना ही गेंदबाजी करते हैं और इसीलिए मुझे उनकी सेलेक्शन समझ में नहीं आई। न्यूजीलैंड के पास वो एक्स फैक्टर नहीं हैं। उनके पास ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो पूरी की पूरी बैटिंग को धराशायी कर सकें। न्यूजीलैंड का परफॉर्मेंस देखकर मुझे काफी दुख हुआ। इससे पहले वो कई बार नॉकआउट मुकाबलों में हार चुके हैं।"