Shoaib Akhtar Troll Virender Sehwag : पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीरेंदर सहवाग के मुल्तान टेस्ट मैच में लगाए गए तिहरे शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर के मुताबिक वीरेंदर सहवाग हर बार सिर्फ अपने उसी तिहरे शतक का जिक्र करते रहते हैं और उनके पास कुछ नहीं है। उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सहवाग चाहते हैं तो फिर वो उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा सकते हैं।
वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ही धरती पर मुल्तान में जबरदस्त तिहरा शतक जड़ा था। 2004 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और मुल्तान में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 675 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। सहवाग ने 375 गेंद पर 309 रनों की मैराथन पारी खेली थी, जिसमें 39 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सहवाग ने शोएब अख्तर, मोहम्मद समी और सकलैन मुश्ताक जैसे गेंदबाजों के खिलाफ ये रन बनाए थे।
शोएब अख्तर ने वीरेंदर सहवाग को किया ट्रोल
हाल ही में वीरेंदर सहवाग एक एडवरटाइजमेंट करते नजर आए थे जो उनके तिहते शतक के ऊपर था। इस वीडियो को लेकर ही शोएब अख्तर ने वीरेंदर सहवाग के ऊपर निशाना साधा है। शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर कहा,
हां जी एक वीडियो देखा है वीरू पाजी का। यार मैं तंग आ गया हूं उसकी बातें सुन-सुनकर। एक ही टेप वो 20 साल से चलाए जा रहे हैं 300, 300, 300...। अरे भाई मैं भी वहीं था, जब तुमने 300 किया था। मैं भी देख रहा था और पूरा पाकिस्तान भी देख रहा था। बहुत अच्छा खेला था और बहुत ही टॉप क्लास खेला था। लेकिन भाई रोजा रखा हूं, इस वक्त दिमाग की हटी होती है। अब बस कर दो। भाई अगर तुम्हें गिनीज बुक में एंट्री चाहिए 300 की तो वो मैं करा सकता हूं। मेरा वहां पर रिलेशनशिप है। मैं एंट्री करा दूंगा दुनिया में सबसे ज्यादा 300-300 का जिक्र करने वाला वीरेंदर सहवाग। अगर चाहिए तो मेरे से बात करो क्योंकि मेरे पास असली रिकॉर्ड है।