पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि फाइनल मुकाबले में वो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच देखना चाहते हैं। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच जाएगी।
न्यूजीलैंड ने अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 166/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। डैरिल मिचेल ने 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाया।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड के ऊपर दबाव रहेगा - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने इस मुकाबले के बाद अपने यू-ट्यूब चैनल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने से पाकिस्तान को फायदा होगा। उन्होंने कहा,
अब मैं चाहता हूं कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए क्योंकि कीवी टीम के ऊपर हमारे सामने साइकोलॉजिकल दबाव रहेगा। हालांकि पहली बार पाकिस्तान को अपना सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लिविंगस्टोन और कप्तान मोर्गन को खुद बैटिंग ऑर्डर में पहले आना चाहिए था।
इंग्लैंड ने काफी खराब बैटिंग ऑर्डर को भेजा। लियाम लिविंगस्टोन और इयोन मोर्गन को और पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। अगर ये बल्लेबाज 12वें या 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आते तो फिर स्कोर 170-175 भी पहुंच सकता था। इयोन मोर्गन की स्ट्रैटजी मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।