पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि मैं भारत में तेज गेंदबाजों को तैयार कर सकते हैं। उनके अनुसार वे ज्यादा तेज और आक्रामक गेंदबाज तैयार कर सकते हैं जो बल्लेबाजों को चुनौती देने में सक्षम होंगे। अख्तर भारतीय टीम के लिए सकारात्मक बयान अक्सर देते रहते हैं।
न्यूज एप्प हेलो से बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाजी के ज्ञान को साझा करने के लिए तैयार हूँ। भारतीय टीम के लिए भी तेज तेज गेंदबाजों को तैयार करने में परेशानी नहीं है। मैंने पहले भी अपनी गेंदबाजी के ज्ञान को साझा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा गेंदबाजों से ज्यादा तेज गति से फेंकने वाले गेंदबाज मैं तैयार कर सकता हूँ, जो बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जो अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए
शोएब अख्तर को कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ियों के लिए प्रतिक्रिया देते हुए देखा जाता है। ओने यूट्यूब चैनल पर वे पाकिस्तान की तुलना में भारतीय क्रिकेट पर ज्यादा बातचीत करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने आईपीएल टीम से कोच बनने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स का नाम लिया। इस टीम की तरफ से शोएब खेल भी चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करने के लिए मुश्किल बल्लेबाज पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को माना है।
हाल ही में अख्तर ने कोरोना वायरस की जंग में भारत और पाकिस्तान के बीच चैरिटी मैच आयोजित कराने की मांग की थी। इसके बाद कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा था कि मैच के लिए यह सही समय नहीं है। फंड जुटाने के लिए कई और तरीके भी हैं जिन्हें अपनाया जा सकता है। कपिल देव इसमें सबसे ज्यादा मुखर होकर बोले थे।