पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली को इस एरा का सबसे महानतम बल्लेबाज बताया है और इसके साथ ही शोएब अख्तर ने ये भी कहा है कि वो चाहते हैं कि विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक लगाएं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उनके इस रिकॉर्ड के सबसे करीब विराट कोहली हैं, जिनके नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 80 शतक दर्ज हैं। क्रिकेट के भगवान के इस रिकॉर्ड की बराबरी के लिए विराट को 20 शतक और बनाने होंगे।
विराट कोहली हमारे समय में भी इतने ही रन बनाते - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक जब सचिन तेंदुलकर खेलते तो उस वक्त बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं थी, क्योंकि एक ही गेंद होती थी। हालांकि विराट कोहली ने भी अपने एरा के हिसाब से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इंटरनेशनल लीग से इतर शोएब अख्तर ने कहा,
सचिन तेंदुलकर उस वक्त सिर्फ एक गेंद के साथ खेलते थे और इसी वजह से गेंद काफी रिवर्स स्विंग होती थी। तब सर्कल भी एक ही होता था। अगर आज सचिन खेलते तो काफी ज्यादा रन बनाते। रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा के साथ सचिन तेंदुलकर महानतम खिलाड़ी हैं। वसीम अकरम और शेन वॉर्न भी इसी कैटेगरी में आते हैं। अगर विराट कोहली हमारे समय में खेलते तब भी वो इसी तरह से रन बनाते। विराट कोहली ने जिस तरह से अभी तक रन बनाए हैं, उन्हें आगे भी इसी तरह से बनाने होंगे। वो इस एरा के महानतम बल्लेबाज हैं। दोनों एरा की आप तुलना नहीं कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि कोहली 100 शतक लगाएं।
आपको बता दें कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को लेकर शोएब अख्तर अक्सर प्रतिक्रिया देते रहते हैं।