पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) एक लाइव टीवी शो के दौरान रोने लगे। 2009 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) को याद करते हुए वो अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और काफी इमोशनल हो गए। शोएब मलिक ने बताया कि यूनिस खान ने उस वक्त टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद ऐसा क्या किया था, जिससे वो काफी सम्मानित महसूस कर रहे थे।
पाकिस्तान ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में यूनिस खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया था। पाकिस्तान की टीम ने 139 रनों के टार्गेट को आसानी से 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया था। शाहिद अफरीदी ने उस फाइनल मैच में 40 गेंद पर नाबाद 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। शोएब मलिक का भी काफी अहम योगदान था। उन्होंने भी 22 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए थे।
2009 के टी20 वर्ल्ड कप को याद करके रो पड़े शोएब मलिक
एक बार फिर पाकिस्तान की टीम उसी मुहाने पर खड़ी है और उस वर्ल्ड कप को याद करते हुए शोएब मलिक रो पड़े। पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान शोएब मलिक ने कहा 'जब हमने 2009 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी तो यूनिस खान ने मुझे बुलाया और कहा कि ट्रॉफी आप पकड़ो और वो मेरे लिए काफी स्पेशल था।'
आपको बता दें कि शोएब मलिक पिछले काफी समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था और ना ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिली है। इस वक्त वो पाकिस्तानी चैनल पर क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर दिखाई दे रहे हैं। शोएब मलिक काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस अभी भी काफी जबरदस्त है।