पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो टी20 में 13 हजार रन बनाने वाले दूनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं एशिया में ये कारनामा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बने। शोएब मलिक ने ये रिकॉर्ड बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान बनाया।
शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशल की टीम का हिस्सा हैं। इस टीम की तरफ से खेलते हुए शनिवार को उन्होंने रंगपुर रायडर्स के खिलाफ नाबाद 17 रन बनाए और इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम भी दर्ज करा लिया।
शोएब मलिक ने 526 मैचों में पूरे किए 13 हजार रन
शोएब मलिक के अब टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने ये कारनामा अपने 526वें मुकाबले में किया। अब शोएब मलिक के 526 मैचों में 13010 रन हो गए हैं। वो 2005 से ही टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 36.44 की औसत से रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2005 से लेकर 2022 के बीच 463 मैचों में 14562 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट में 376 मैचों में 11994 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 91 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली 12 हजार रनों के आंकड़े को हासिल कर लेंगे। टीम इंडिया के ही एक और बल्लेबाज रोहित शर्मा आठवें नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 426 मैचों में 11156 रन बनाए हैं। रोहित का परफॉर्मेंस टी20 इंटरनेशनल में काफी अच्छा रहा है। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया था।