पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनके अंदर काफी गहराई है। शोएब मलिक ने भारत और पाकिस्तान टीमों की तुलना की और बताया कि दोनों टीमों के बीच क्या बड़ा फर्क नजर आता है। शोएब मलिक के मुताबिक अगर भारत का कोई प्लेयर चोटिल हो जाए तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि उसके लिए उनके पास बैकअप है लेकिन नसीम शाह की इंजरी के बाद हमारी टीम ही नहीं पूरी हो पा रही थी।
दरअसल पाकिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से वो पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। नसीम शाह की कमी पाकिस्तान टीम को इस वक्त काफी खल रही है। वहीं भारतीय टीम की अगर बात करें तो शानदार फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए लेकिन इंडियन टीम को उनकी कमी बिल्कुल नहीं खली।
हमारा बेंच स्ट्रेंथ उतना अच्छा नहीं है - शोएब मलिक
शोएब मलिक के मुताबिक भारतीय टीम के पास काफी बेहतरीन बेंच स्ट्रेंथ है। उन्होंने पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
शुभमन गिल चोटिल हुए तो उनकी जगह इशान किशन ने ले ली और टीम को गिल की कमी बिल्कुल नहीं खली। अगर इशान किशन भी नहीं होते तो कोई और दूसरा बल्लेबाज आ जाता। वहीं हमारी टीम में नसीम शाह इंजरी का शिकार हुए तो हमें कोई दूसरा गेंदबाज तक नहीं मिल पा रहा था। हम टीम नहीं घोषित कर पा रहे थे कि किसे लेकर जाएं।'
आपको बता दें कि नसीम शाह की जगह वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में हसन अली को शामिल किया गया है और अभी तक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम चाहेगी कि आने वाले मुकाबलों में भी वो इसी तरह का खेल दिखाएं।