शोएब मलिक ने किया संन्यास का ऐलान! पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलने की संभावना पर दिया बड़ा बयान

Pakistan v Scotland - ICC Men
शोएब मलिक काफी समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं

Shoaib Malik statement for playing Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने साफ कर दिया है कि वह अब राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलना चाहते हैं और उनकी अब वापसी की इच्छा भी नहीं है। हालांकि, मलिक ने संन्यास का ऐलान करने से इंकार कर दिया और कहा कि वो अभी टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

42 वर्षीय शोएब मलिक पिछले कई साल से पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें आखिरी बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था, जिसमें पाकिस्तान टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद, मलिक को 2022 और 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल ही नहीं किया गया था। हालांकि, उन्होंने अभी तक खेलना नहीं छोड़ा है और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना जौहर दिखा रहे हैं।

शोएब मलिक ने पाकिस्तान ने खुद को चयन की दावेदारी से किया अलग

हाल के समय में खराब प्रदर्शन से जूझ रही पाकिस्तान टीम के लिए खेले की संभावना से शोएब मलिक ने पूरी तरह इंकार कर दिया। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में मलिक ने कहा,

"मैं बहुत खुश हूं, इतने सालों तक खेलने के बाद बहुत संतुष्ट हूं और मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है कि मैं पाकिस्तान टीम से खेलूं। दो फॉर्मेट से पहले ही रिटायरमेंट ले ली है। मैं अभी भी लीग खेलता हूं और इस चीज को एन्जॉय कर रहा हूं। जहां अवसर मिलता है उसको भुनाने की कोशिश करता हूं। लेकिन पाकिस्तान के खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने कहा था कि जब मैं संन्यास लूंगा तो सभी तरह की क्रिकेट से होगा लेकिन पाकिस्तान के लिए खेलने में अब कोई दिलचस्पी नहीं है।"

शोएब मलिक के करियर पर एक नजर

पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनका करियर दो दशक से भी ज्यादा का रहा। मलिक ने पाकिस्तान टीम के लिए साल 1999 में डेब्यू किया था और फिर कुछ साल बाद बल्लेबाजी में एक अहम कड़ी बन गए। उन्हें अपने प्रदर्शन के कारण ही कुछ साल तक पाकिस्तान की कप्तानी का भी मौका मिला। इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 1898, वनडे में 7534 और टी20 इंटरनेशनल में 2435 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाज में भी कमाल दिखाते हुए तीनों फॉर्मेट में कुल 218 विकेट चटकाए हैं। वहीं, अगर टी20 करियर की बात की जाए तो मलिक ने 542 मैचों में 13360 रन बनाए हैं और 182 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications