T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की टीम जब चुनी गई तो पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी। दिग्गज खिलाडी शोएब मलिक को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था। लेकिन अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि इस बड़े टूर्नामेंट में जगह नहीं बनाने के बावजूद उन्हें किसी से कोई समस्या नहीं है। शोएब मलिक ने पिछले वर्ष हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए शिरकत की थी लेकिन इस बार वह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।
पाकिस्तान टीम पिछले कुछ समय से मध्यक्रम की समस्या से काफी जूझ रही है। ऐसे में शोएब मलिक की चर्चा सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में देखने को मिलती है। अनुभव होने के साथ साथ उनकी फिटनेस और लगातार टी20 लीग में शिरकत करना उन्हें चर्चा का विषय बना रही है। हाल ही में उन्होंने यह साफ़ किया है कि उन्हें नजरंदाज करने व टीम में न चुने जाने पर किसी से कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ रिश्तों पर भी अहम बयान दिया है।
शोएब मलिक ने इस सन्दर्भ में क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत करते हुए कहा कि, 'मेरा काम जब भी मौका मिले क्रिकेट खेलना है। मुझे चुनना या नहीं चुनना टीम प्रबंधन का फैसला है। मुझे जब भी मौका मिलेगा, मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा। मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है और न ही मैं किसी के खिलाफ हूं क्योंकि सकारात्मक होना मेरे करियर की सफलता का एक बड़ा कारण रहा है।'
शोएब मलिक ने कप्तान बाबर आजम के साथ रिश्तों को लेकर भी कहा कि, 'हम लगातार संपर्क में रहते हैं। हां, पहले हम ज्यादा बात करते थे, लेकिन अब वह कप्तान हैं और उन्हें वह समय देना चाहिए। मैं भी इससे गुजरा हूं और मैंने उन पर कोई दबाव नहीं डाला है, न ही मैं उन्हें मुझे चुनने के लिए समझाने और मनाने की कोशिश करूंगा।'