एशिया कप (Asia Cup 2022) में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद शोएब मलिक (Shoaib Malik) भड़क गए थे और उन्होंने कप्तान और चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए यार-दोस्तों को टीम में शामिल करने के आरोप जड़े थे। अब शोएब मलिक ने एक बार फिर से बयान दिया है लेकिन यह एकदम अलग है। उन्होंने कहा कि बाबर आज़म ने पहले ही मुझे बता दिया था कि एशिया कप की टीम ही वर्ल्ड कप में जाएगी।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में मलिक ने कहा कि बाबर आज़म ने मुझे बता दिया था कि एशिया कप की टीम टी20 वर्ल्ड कप में जाएगी। मुझे नहीं पता अंदर क्या चल रहा था लेकिन बाबर आज़म के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं, उसने मुझे बता दिया था। बाबर आज़म मेरे छोटे भाई जैसा है। मैं उसके करियर में कभी भी मदद की जरूरत होगी तो तैयार रहूंगा। मैं आज भी हूँ और आगे भी बाबर आज़म के साथ रहूंगा।
मलिक ने कहा कि मैं टीम में नहीं आ पाया तो कोई नाराजगी नहीं है। मैं चाहता हूँ कि बाबर आजम खुद का बेहतरीन प्रदर्शन रखते हुए टीम का प्रदर्शन भी टॉप पर रखे। मेरी नाराजगी जैसी कोई बात उसके साथ कभी नहीं थी।
गौरतलब है कि एशिया कप में पाकिस्तानी टीम में शोएब मलिक को शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद वह भड़क गए थे। बाद में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी वह टीम में नहीं थे। हालांकि एशिया कप के बाद मलिक ने खेलने की इच्छा जरुर जताई थी लेकिन उनको चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा था। बाद में उनको टीवी शो पर विश्लेषण करते हुए देखा गया। फ़िलहाल शोएब मलिक लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। आने वाले समय में भी मलिक का अब टीम में आना संभव नहीं लग रहा है। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी भी तरह के क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।